संभल, दिसम्बर 25 -- एक पिता की हत्या और मां का जेल जाना. इस त्रासदी ने सिर्फ एक परिवार नहीं तोड़ा, बल्कि मासूम भाई-बहन को भी एक-दूसरे से जुदा कर दिया। जिन बच्चों के बीच गहरा प्रेम था, जो साथ-साथ रहते, पढ़ते और खेलते थे, आज हालात ने उन्हें अलग राहों पर खड़ा कर दिया। मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल की 18 नवंबर को हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा होने पर राहुल की पत्नी रूबी और उसका प्रेमी हत्या के आरोपी निकले। इस सनसनीखेज घटना ने पूरे परिवार, रिश्तेदारों और परिचितों को झकझोर कर रख दिया, लेकिन सबसे ज्यादा असर पड़ा उन दो मासूम बच्चों पर, जिनकी दुनिया एक ही झटके में उजड़ गई। कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को आरोपी मां रूबी को जेल भेज दिया गया। इसके बाद बच्चों के पालन-पोषण का सवाल खड़ा हो गया। तय यह हुआ कि बेटी मौसी के पास रहेगी और बेटा ...