आगरा, अगस्त 26 -- कासगंज के लोगों की सड़क हादसे में हुई मौत व घायल होने की बड़ी घटना को कांग्रेस प्रदेश हाईकमान ने गंभीरता से लिया है। पार्टी का प्रतिनिधिमंडल गांव में जाएगा। पीड़ितों को ढांढस बंधाएगा और हादसे की जानकारी लेगा। प्रशासन के स्तर पर की गई कार्यवाही के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर हाईकमान को रिपोर्ट भेजेगा। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। यह रिपोर्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा तक पहुंचेगी। बुलन्दशहर के अरनिया थाना इलाके स्थित घटाल गांव के पास गोगामेड़ी दर्शन करने जाते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली में कंटेनर द्वारा मारी गई टक्कर के हादसे में रफातपुर, मिल्कनिया, बसंतनगर समेत गांवों के 11 लोगों की मौत और 41 लोगों के घायल हो गए। हादसे के बारे में पार्टी जिलाध्यक्ष मन...