तुमकुरु (कर्नाटक), अगस्त 15 -- कर्नाटक में केएन राजन्ना को सिद्धरमैया के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल से हाल ही में बर्खास्त कर दिया गया था। राजन्ना ने राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी, इसके बाद यह फैसला हुआ था। अब उन्होंने खुद को हटाए जाने को लेकर अंदर की कहानी बताई है। हालांकि राजन्ना ने भरोसा जताया है कि वह मौजूदा सरकार के कार्यकाल में मंत्री के रूप में वापसी करेंगे। राजन्ना ने कहा कि वह विधानसभा सत्र के बाद नई दिल्ली जाकर पार्टी के शीर्ष नेताओं से मिलेंगे और अपनी बर्खास्तगी के सही कारणों का पता लगाएंगे। कांग्रेस आलाकमान के निर्देश के बाद सहकारिता मंत्री राजन्ना को सोमवार को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। जो भी चाहा, वह हासिल कियाराजन्ना ने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' के आरोपों पर हाल में कुछ टिप्पणी ...