नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- अमृतसर के छह साल के अमृतपाल को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से नई साइकिल मिली है। गत 15 सितंबर को बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे में राहुल अमृतसर के घोनेवाल गांव में अमृतपाल के घर पहुंचे थे। वहां यह बच्चा अपनी क्षतिग्रस्त साइकिल के लिए रो रहा था। राहुल ने उसे गले लगाया और नई साइकिल का वादा किया। उनके आदेश पर कांग्रेस की ओर से बच्चे को साइकिल मुहैया कराई गई। पार्टी ने बुधवार को अमृतपाल की वीडियो कॉल पर राहुल से बात कराई। इसमें बच्चे ने नई साइकिल के लिए कांग्रेस नेता का धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...