पटना, सितम्बर 18 -- बिहार में विधानसभा चनाव को लेकर हलचल तेज है। चुनावी माहौल के बीच नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज है। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बिहार अधिकार यात्रा' पर हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव की इस यात्रा पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस से इनको (तेजस्वी यादव) को सम्मान नहीं मिला। ये तो राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने चले गए थे। इसके बाद भी वो इन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर नहीं गए। ऐसे में स्वाभाविक है कि इस बात की तकलीफ इनके मन में होगी। यह युवाओं को नौकरी देने की बात कर रहे हैं। इनसे पूछिए ना कि किनके कार्यकाल में युवा बिहार को छोड़ कर जाने के लिए मजबूर हुए। देश के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा पलायन किसी राज्य या किसी कालखंड में हुआ तो वो इन्हीं के कालखंड में ह...