पूर्णिया, अगस्त 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में एक अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने की। बैठक में मुख्य रूप से राजस्थान के पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के कोऑर्डिनेटर रामलाल जाट तथा हरप्रीत ग्रूम एवं महागठबंधन के सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष, कांग्रेस एवं महागठबंधन के घटक दलों के नेता और पदाधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में तय हुआ कि राहुल गांधी अपने पूर्णिया प्रवास के दौरान 23 को बीरपुर खखरैली में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके अगले दिन 24 अगस्त (रविवार) सुबह 8 बजे वे बिलौरी चौक से पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे। इस पैदल यात्रा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी साथ शिरकत करेंगे। पैदल मार्च मुख्य मार्ग से होते हुए खुश्कीबाग, कप्तानपुल, लाइनबाजार ...