बुलंदशहर, जनवरी 24 -- देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी से उनके दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने शिष्टाचार मुलाकात की और नेता विपक्ष का इंदिरा गांधी, प्रियंका गांधी के साथ का बचपन का एक पोट्रेट भेंट किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने जनपद में चल रहे संगठन सृजन अभियान की प्रगति से अवगत कराया तथा हाल के दिनों में बुलंदशहर में हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं में सूफियान और यूसुफ की हत्या के गंभीर प्रकरण की विस्तृत जानकारी दी। नेता विपक्ष राहुल गांधी ने दोनों मामलों में पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष करने तथा शोषित, वंचित और कमजोर वर्गों की आवाज को पूरी मजबूती से उठाते रहने का आह्वान किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने इस दौरान नेता विपक्ष राहुल गांधी से...