नई दिल्ली, अगस्त 23 -- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राहुल सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुकी बातें करते हैं, लेकिन इससे वोट बैंक नहीं बनेगा। जिस तरह से वे देशविरोधी काम करते हैं और लोकतंत्र पर हमला करते हैं, ऐसे में देश के लोग कभी भी कांग्रेस को सत्ता में नहीं लाएंगे।' रिजिजू ने कहा कि किसी भी चुनाव में लोग उन लोगों का समर्थन करते हैं जो राष्ट्रीय हित में काम करते हैं। राहुल गांधी सुर्खियां बटोरने के लिए बेतुकी बातें करते हैं, लेकिन यह वोट बैंक में नहीं बदलेगा। अगर मैं उनकी जगह होता तो सरकार से राष्ट्रीय हित के सवाल पूछता। यह भी पढ़ें- फर्जी दुल्हन, पुजारी और बाकी लोग, मिलकर करते थे ठगी; शादी गिरोह का भंडाभोड़ किरेन रिजिजू ने कहा, 'बीजेपी हमेशा सत्ता में नहीं रहेगी। उन्होंने 60 ...