म्यूनिख, दिसम्बर 17 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जर्मनी के म्यूनिख में बीएमडब्लू वेल्ट और बीएमडब्लू प्लांट का दौरा किया। कांग्रेस सांसद ने बीएमडब्लू के विश्वस्तरीय निर्माण और लेटेस्ट मॉडल्स को देखा। इसमें एम-सिरीज, इलेक्ट्रिक बाइक्स, बीएमडब्लू आईएक्स3,रॉल्स रॉय आदि वाहनों को देखा। उन्होंने कहाकि भारत में भी उत्पादन शुरू होना चाहिए। देश की सफलता में उत्पादन की भूमिका काफी अहम होती है। हमारे यहां उत्पादन में कमी आ रही है। जबकि इसमें इजाफा होना चाहिए। इस मौके पर राहुल गांधी ने टीवीएस के सहयोग से तमिलनाडु की होसुर फैक्ट्री में तैयार की गई बीएमडब्लू की बाइक को भी देखा। यह बाइक अभी भारत में लांच नहीं हुई है। राहुल गांधी ने इसे बेहद शानदार अनुभव बताया। उन्होंने कहाकि खासतौर पर मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि 450 सीसी की बाइक है। यह अ...