पटना, अक्टूबर 22 -- बिहार चुनाव में अब जलेबी की एंट्री हो गई है। जी हां, लोकसभा सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जलेबी बनाने की एक तस्वीर वायरल हुई तो तेज प्रताप यादव ने इसपर प्रतिक्रिया दी है। इन दिनों चुनावी कार्यक्रमों में व्यस्त तेज प्रताप यादव ने कहा है कि राहुल गांधी को जलेबी बनाना उन्होंने ही सिखाया है। दरअसल राहुल गांधी की एक तस्वीर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है जिसमें वो कढ़ाई में जलेबी छानते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर जब पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से प्रतिक्रिया मांगी तब उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जलेबी बनाना हम ही सिखाए हैं। तेज प्रताप यादव ने कहा, 'राहुल गांधी को जलेबी बनाना हम ही सिखाए हैं, तब वो वहां छान रहे हैं। राहुल गांधी तो मेरा कॉपी कर रहे हैं। मेरा कॉपी करके वो जलेबी छान रहे हैं।'

हिंदी...