सुल्तानपुर, अक्टूबर 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता । कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को एक टीवी डिबेट में गोली मारने की धमकी देने वाले बीजेपी नेता प्रिन्टू महादेव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कोतवाली नगर का घेराव करते हुए विविध प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने नगर कोतवाल धीरज कुमार को तहरीर दी। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बीपी सिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष वरुण मिश्रा, मो कमर खान आदि नेता शुक्रवार को अपराह्न कोतवाली नगर पहुंचे। नेताओं ने कहा कि पिन्टू महादेव का यह वकतव्य विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध है तथा यह बयान गम्भीर, अपराधिक व असंवैधानिक है। कहा कि राहुल...