मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) राजकपूर के कोर्ट में गुरुवार को दो अलग-अलग परिवाद दाखिल किए गए। परिवाद भाजपा विधि प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सदर थाना क्षेत्र के भीखनपुरा निवासी अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह व लहलादपुर पताही गांव के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने दाखिल किया है। कोर्ट ने दोनों परिवाद को सुनवाई पर रखा है। अधिवक्ता अनिल के परिवाद पर दस और सुधीर ओझा के परिवाद पर 11 नवंबर को सुनवाई होगी। अधिवक्ता सुधीर ओझा ने परिवाद में राहुल गांधी पर मझौलिया में बुधवार को हुई चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है। वहीं, लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर ड्रामा करने जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर हिंदुओं की भाव...