सिमडेगा, अक्टूबर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण बाड़ा की अध्यक्षता में होटल अतिथि विहार में बैठक हुई। मौके पर सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपने विचार साझा किए। साथ ही अभियान की रूपरेखा, आने वाली रणनीतियां और जनसंपर्क कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की एवं सभी पदाधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी पूर्ण सहयोग की प्रतिबद्धता जताई। बैठक के बाद हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत भी की गई। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि जिस तरह हमारे नेता राहुल गांधी ने तमाम तथ्यों के साथ वोट चोरी उजागर किया है, अब जरूरत है कि इन तथ्यों को हम जन-जन तक पहुंचायें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...