नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और चुनाव आयोग के बीच वोट चोरी के मुद्दे पर विवाद जारी है। गुरुवार को राहुल गांधी ने मीडिया के सामने मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर 'भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचाने' का आरोप लगाया। जवाब में चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को गलत और निराधार बताया। राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद विधानसभा सीट का उदाहरण दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि 2023 में अलंद में मतदाता सूची से नाम हटाने के कुछ असफल प्रयास हुए थे, जिनकी जांच के लिए FIR दर्ज की गई थी।क्या है पूरा मामला दरअसल, 2023 में अलंद से ऐसे मामले सामने आए थे। उस समय एक मतदाता ने दावा किया था कि उसकी बहन, जो बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) है, को फॉर्म 7 के जरिए उसके परिवार के कई सदस्यों के नाम हटाने के आवेदन मिले थे। ये आवेदन इस आधार पर थे कि वे कथि...