पटना, अक्टूबर 3 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का विदेश दौरे के दौरान देश के खिलाफ दिया गया वक्तव्य शर्मनाक है। राहुल गांधी बार-बार विदेशी धरती पर जाकर भारत की लोकतांत्रिक प्रणाली, न्यायपालिका और जनता के विश्वास पर प्रश्नचिह्न खड़ा करते हैं। पटेल ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि जब देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा और ताक़त का परचम लहरा रहा है, तब कांग्रेस नेताओं का विदेश में बैठकर भारत की संस्थाओं, लोकतंत्र और जनता के खिलाफ झूठ फैलाना केवल उनकी राजनीति की हताशा को दर्शाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...