गया, जून 6 -- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर गया जी पहुंचे। दिल्ली से विशेष विमान द्वारा सुबह 10:45 बजे जैसे ही वह गयाजी एयरपोर्ट पहुंचे। वहां मौजूद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। नेताओं ने गुलाब के फूल और बुके भेंटकर उनका अभिनंदन किया। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अलाबरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, चुनाव अभियान समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो. चंद्रिका प्रसाद यादव सहित वरीय नेताओं ने राहुल गांधी का गया जी एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अगवानी की। एयरपोर्ट के बाहरी परिसर में कतारबद्ध जिले के कार्यकर्ताओं और नेताओं से राहु...