मोतिहारी, अगस्त 28 -- मोतिहारी, हिप्र.। वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी का आगमन आज ढाका के फुलवरिया पुल के पास होगा। फुलवरिया पुल से कार्यक्रम स्थल मोतिहारी के प्रेक्षागृह तक 128 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था किये गये हैं। डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने सभी दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि समय पर ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों की विशिष्ट लोगों के समूह में किसी तरह प्रवेश नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखेंगे। संबंधित एसएचओ यात्रा के दौरान सघन गश्त लगाएंगे। नेता प्रतिपक्ष व सांसद राहुल को जेड श्रेणी व एएसएल प्रौटेक्टी के साथ सीआरपीएफ सुरक्षा कवर भी है। यात्रा के दौरान आम लोगों ...