छपरा, अगस्त 26 -- इसुआपुर, एक संवाददाता। आगामी 30 अगस्त को छपरा में होने वाले राहुल गांधी तथा बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के वोट अधिकार रैली को सफल बनाने के लिए मंगलवार को इसुआपुर में महागठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता राजद के प्रखंड युवा अध्यक्ष रामबाबू राय ने की। बैठक में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं, समर्थकों को यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भगीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। वहीं रणनीति भी बनाई गई। निर्णय लिया गया कि 30 तारीख की सुबह 7 बजे तक किसी भी हाल में समर्थकों को इसुआपुर ,तरैया व पानापुर से निजी वाहन द्वारा छपरा के लिए प्रस्थान कर जाना होगा ताकि समय पर यात्रा में शामिल हुआ जा सके। इसके अलावा और भी कई बिंदुओं पर विमर्श किया गया। बैठक में पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय,सारण विकास म...