दरभंगा, अगस्त 27 -- मनीगाछी। इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा ने मंगलवार की शाम दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से दरभंगा जिले की सीमा में प्रवेश किया। एनएच 27 से गुजर रहे लोस में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी व भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब दिखे। इन नेताओं की अगवानी में एनएच पर सैकड़ों की संख्या में नेता, कार्यकर्ता व आम लोग खड़े थे। नेताओं ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। शाम करीब 06.30 बजे एनएच 27 स्थित राजे टॉल प्लाजा से खुली जीप में एक साथ गुजरते राहुल, प्रियंका, तेजस्वी, दीपंकर व वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी की बातें सुनने व फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत करने की ...