नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- संसद के शीतकालीन सत्र में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भाषण दिए। इन दोनों के भाषणों की चर्चा हो रही है। इस बीच कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने भाई-बहन के भाषण की तुलना की है। रेणुका चौधरी ने दोनों को बिल्कुल अलग बताते हुए कहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बीच तुलना हो ही नहीं सकती। बता दें कि वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान राहुल और प्रियंका ने लोकसभा में भाषण दिया था। बता दें कि आमतौर पर प्रियंका गांधी के भाषण को बेहतर बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रियंका ने लोकसभा में अपनी बात से बेहतर छाप छोड़ी है। वहीं, राहुल गांधी के भाषण को उतना असरदार नहीं माना जा रहा है। एनडीटीवी के मुताबिक इन सबके बीच कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने कहा है कि दोनों की तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने एक को सेब और द...