उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। ऑर्डर मिलते ही टाइमर शुरू हो जाता था। ट्रैफिक हो या बारिश, डर रहता था कि देर हुई तो रेटिंग और कमाई दोनों घट जाएंगी। कंपनी का दबाव बहुत होता था। अब हमारे पास सरकार का नियम है, जिससे बात रख सकते हैं। यह कहना है 10 मिनट में डिलीवरी की बाध्यता को खत्म होने पर गिग वर्कर्स का। सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा, हमारे हित में बड़ा और राहत भरा फैसला हुआ। लंबे समय से तेज डिलीवरी के दबाव, बढ़ते सड़क हादसों और मानसिक तनाव को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच सरकार का यह कदम राहत की सांस है। 10 मिनट की समय सीमा असुरक्षित तरीके से वाहन चलाने के लिए मजबूर कर रही थी। यह दबाव अक्सर हादसों का कारण भी बनता था। एक बाइक राइडर ने कहा कि 10 मिनट बचाने के चक्कर में कई साथी हादसे का शिकार हुए। बोले, यह फैसला हमारी जान बचाएगा। अब सुरक्षा के साथ ही म...