उरई, जनवरी 11 -- कालपी। सब स्टेशन कालपी के परिसर में अवर अभियंता इंजीनियर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में ओटीसी शिविर में बिजली चोरी के केसों को राहत योजना के अंतर्गत निपटने पर जोर दिया। बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही ओटीएस के अंतर्गत 31 मार्च 2025 के बकायेदार व बिजली चोरी में पकड़े गए उपभोक्ताओं के प्रकरणों को निपटने के लिए राहत योजना चलाई जा रही है। अवर अभियंता सत्य प्रकाश ने कहा उपखंड अधिकारी धर्मेंद्र सिंह सचान के निर्देशन में बिजली चोरी में पकड़े गए मामलों को निपटने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। सब डिवीजन कालपी के अंतर्गत 1291 बिजली चोरी के मामले लंबित हैं। इसमें कालपी सब स्टेशन क्षेत्र के 647 व उसरगांव क्षेत्र के 112 व महेवा क्षेत्र के 154 तथा नियामतपुर क्षेत्र के 178 बिजली चोरी के मामले लंबित हैं। राहत योजना के तहत 45 लोगों ने 3 लाख ...