अहमदाबाद, जून 12 -- गुजरात के अहमदाबाद शहर में गुरुवार को हुए दुखद विमान हादसे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और गुजरात भाजपा के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्य में मदद करने की अपील की है। उन्होंने विमान दुर्घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद देने का अनुरोध भी किया है। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी घटना को लेकर दुख जताया और बताया कि घायलों के इलाज के लिए उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इन नेताओं ने यह बातें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहीं।नड्डा ने लिखा- पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद करें अपनी पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया और पार्ट...