बिजनौर, अगस्त 30 -- करीब तीन सप्ताह से बंद गंगा बैराज पुल शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से यातायात (हल्के चार पहिया वाहन) के लिए बहाल हो गया है। जिससे लंबे समय से परेशान राहगीरों ने राहत की सांस ली। यह पुल बिजनौर को मेरठ, दिल्ली और मुजफ्फरनगर से जोड़ता है, जिसके बंद होने से लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एनएचएआई के एसडीओ आशीष शर्मा ने बताया कि गंगा बैराज पुल का हल्के चार पहिया वाहनों के लिए खोला गया है। हालांकि भारी वाहनों पर रोक जारी रहने से परिवहन व्यवस्था अभी पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पुल को पूरी तरह खोल दिया जाएगा, ताकि यात्रियों और परिवहन दोनों को सुविधा मिल सके। तीन सप्ताह तक बंद रहा पुल छह अगस्त को बैराज पुल के गेट संख्या 20 व 21 के बीच लगी बेयरिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं गेट नंबर 2...