भागलपुर, दिसम्बर 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता लंबे इंतजार के बाद अंततोगत्वा मायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग स्थित सीटी स्कैन मशीन की खराबी को दुरुस्त करा लिया गया। कोलकाता से आए इंजीनियर ने मशीन को ठीक कर दिया और ठीक होने के बाद करीब 25 मरीजों का सीटी स्कैन जांच भी किया गया। इससे अब मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीजों को अब सीटी स्कैन जांच के लिए सदर अस्पताल या फिर निजी जांच सेंटर जाकर अपनी जेब ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी। रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. सचिन कुमार सिंह ने कहा कि अब हरेक प्रकार के मरीजों का सीटी स्कैन जांच सोमवार से शुरू हो जाएगा। हालांकि गंभीर मरीजों को जांच में प्राथमिकता दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...