सहारनपुर, सितम्बर 28 -- करोड़ों के छात्रवृत्ति गबन के मामले में हाईकोर्ट ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी (डीएमओ) सहारनपुर सुमन गौतम को अग्रिम जमानत देते हुए बड़ी राहत दी है। मामला 2013 में मेरठ तैनाती के दौरान का है जिसमें मदरसा छात्रवृत्ति के करीब 3 करोड़ रुपये के गबन के आरोपों में सुमन गौतम के खिलाफ 2013 से लेकर 2019 तक 99 एफआईआर दर्ज हुई थी। मामले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुमन गौतम ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। सुमन के अधिवक्ता सुनील चौधरी ने बताया कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति समीर जैन की पीठ ने उनका पक्ष सुनकर अग्रिम जमानत ट्रायल चलने तक मंजूर कर ली है। अधिवक्ता सुनील चौधरी के अनुसार, मामला 2010-2011 में सरकार द्वारा करीब 3 करोड़ रुपये अल्पसंख्यक बच्चों को छात्रवृत्ति भेजने के लिए केंद्र सरकार ने अनुमोदन किया था। केंद्र सरकार के भेज...