फतेहपुर, जनवरी 10 -- चौडगरा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यातायात पुलिस व एनएचएआई की संयुक्त टीम ने कस्बे के ओवर ब्रिज के नीचे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना से बचाव, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार, सही दिशा में वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों में सीटबेल्ट की उपयोगिता, दो पहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग तथा तीन सवारी ना बिठाना, कोहरे में सावधानी, आवश्यक होने पर ही कोहरे में सफर करना आदि के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर टीएसआई लालजी सविता, धर्मेंद्र प्रताप, अजीत सिंह, अतुल यादव, फैजान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...