आगरा, जून 11 -- वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की ओर से आवास विकास कॉलोनी में शर्बत की प्याऊ लगाई गई। भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत मिली। शर्बत की प्याऊ का शुभारंभ भागवताचार्य ब्रजेश भारद्वाज और रामप्रकाश अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि इन दिनों रिकार्डतोड़ गर्मी पड़़ रही है। आम जनता परेशान है। अतः ट्रस्ट ने राहगीरों को शर्बत पिलाने का एक छोटा सा प्रयास किया है। इस मौके पर मुख्य अतिथि संजय शर्मा, शंकर अग्रवाल, मुकेश निर्वनिया, महासचिव दीपिका अग्रवाल, खुश्बू अग्रवाल, आशा अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, मधु शर्मा, पूजा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...