रामगढ़, मई 28 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी चौक में मंगलवार को पर्यावरण जन क्लायाण मिशन की ओर से प्याऊ का उद्घाटन किया गया। संस्था की वीणा सिन्हा, बलविंद्र कौर, मुन्नी सिंह आदि ने संयुक्त रूप से प्याऊ का उद्घाटन किया। इसके बाद इन लोगों ने कहा इस प्याऊ की उद्घाटन से गर्मी के दिन में राहगीरों को सुविधा होगी। इसमें पानी खरीद कर नियमित रूप से भरवाया जाएगा। ताकि कभी किसी राहगीर को पानी की कमी नहीं हो। इस अवसर पर गोपाल शर्मा, बबीता देवी, अनिता देवी, पूनम देवी, बीना देवी उपस्थित थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...