नई दिल्ली, जनवरी 19 -- हिंदू धर्म में मृत्यु को जीवन चक्र का एक हिस्सा माना जाता है। शव यात्रा (अंतिम यात्रा) देखना एक सामान्य घटना है, लेकिन शास्त्रों और परंपराओं में इसके लिए कुछ विशेष नियम और व्यवहार बताए गए हैं। जब रास्ते में शव यात्रा दिखाई देती है, तो उसका सम्मान करना और कुछ नियमों का पालन करना शुभ माना जाता है। इससे पितरों की आत्मा को शांति मिलती है और व्यक्ति स्वयं भी नकारात्मक प्रभाव से बचता है। हिंदू धर्म के अनुसार, शव यात्रा के सामने कुछ करना चाहिए और कुछ बिल्कुल नहीं करना चाहिए। आइए जानते हैं इन नियमों को विस्तार से।शव यात्रा देखते ही क्या करना चाहिए? जब रास्ते में शव यात्रा दिखाई दे, तो तुरंत खड़े हो जाएं और सम्मान में हाथ जोड़ लें। शास्त्रों में कहा गया है कि शव यात्रा के सामने खड़े होना पितरों के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है।...