रामपुर, दिसम्बर 11 -- शहजादनगर थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर गांव निवासी जगतपाल के पिता दस दिसंबर को अपने खेत से घर जा रहे थे। तभी रास्ते में गांव के ही सैजी,नावेद,सजेब और बाबू ने विवाद शुरू कर दिया। रास्ते में रोककर उसके पिता के साथ मारपीट कर दी। बचाव करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान आरापियों ने फायरिंग कर दी। शोर मचाता हुआ पीड़िता अपने घर पहुंचा और पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...