औरैया, जनवरी 14 -- बेला। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही एक युवक पर उसकी 17 वर्षीय बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। पिता का कहना है कि उसकी बेटी कक्षा 11 की छात्रा है। रोजाना स्कूल आते-जाते समय आरोपी युवक उस पर गलत टिप्पणियां करता है और रास्ते में रोककर बात करने का दबाव बनाता है। पीड़ित पिता के अनुसार युवक ने बेटी को मोबाइल फोन देकर बात करने की कोशिश भी की, जिसकी जानकारी छात्रा ने घर पहुंचकर दी। मामला सामने आने के बाद परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दी है। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...