गोरखपुर, जून 2 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा थाना क्षेत्र के टिकरिया में रास्ते से ईंट हटाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट के दौरान एक व्यक्ति को मनबढ़ों ने कुएं में फेंक दिया। गनीमत रहा कि उसमें पानी नहीं था। ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। क्षेत्र के टिकरिया निवासी महेश निषाद ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को पीने का पानी लेने जा रहा था। रास्ते में ईंट रखी थी। वह उसे हटाने लगा। उसी दौरान गांव के मनबढ़ों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बाइक की चाबी निकाल ली। मुझे मारते-पीटते हुए कुएं में फेंक दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बाल मुकुंद, चिंटू, गोविंद के खिलाफ बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने का क...