अलीगढ़, सितम्बर 18 -- दादों, संवाददाता। ग्राम पंचायत कस्बा दादों के माजरा नगला भूड से खिरीरी मार्ग पर काफी समय से जल भराव व कीचड़ से पूरा रास्ता अटा पड़ा है। जिससे परेशान हो रहे राहगीर व नगला भूंड निवासी ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व वर्तमान सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय पूर्व नगला भूड से खिरीरी की तरफ जा रहे। सीसी सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क के निर्माण के बाद आबादी के अंदर सड़क के दोनों साइड में नालियों का निर्माण नहीं कराया गया जिस पर लगभग 1 साल पूर्व से ही जल भराव व कीचड से पूरा रास्ता चौक पडा है। रास्ते से गांव के छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल पढ़ने जाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। कभी-कभी स्कूल के बच्चे यूनिफॉर्म में ही इस कीचड़ में गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते है...