अयोध्या, जून 18 -- जाना बाजार, संवाददाता। सार्वजनिक इंटरलाकिंग रास्ते पर गेट लगाने के विरोध में एक पक्ष के लोग मंगलवार को आमरण अंशन पर बैठ गये हैं। मामला बीकापुर तहसील अंतर्गत थाना क्षेत्र के मैहर कबीरपुर का है। एक पक्ष के बृजेश कुमार पुत्र बलई प्रसाद ने बताया कि घर से निकलने वाले रास्ते पर विपक्षी राज बहादुर यादव बीते 29 अगस्त 2024 को लोहे का गेट लगा रहे थे। 112 डायल करने पर पुलिस और राजस्व की द्वारा गेट हटाया गया था। लेकिन उसके बाद पुनः 16 जून को वही गेट लगाया जाने लगा तो फिर उसने 112 वह थाने पर सूचना दिया। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जब उन्होंने गेट लगाने से मना किया तो दूसरे पक्ष के लोगों ने कहा कि एसडीएम ने आदेश दिया है तब गेट लगा रहे हैं और गेट लगा लिया है । इसके चलते मंगलवार को सुबह से परिवार सहित आमरण अनशन के लिए जिले पर बैठा हू...