चतरा, जनवरी 16 -- चतरा, संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के होलमगड़ा खुर्द गांव में महज रास्ते पर कीचड़ फेंकने के मामले में दो पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हो गयी। इस मारपीट में दोनों ओर सेक आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में शांति देवी, भोला यादव, सुनील यादव, रीता देवी, रिंकू देवी और गीता देवी शामिल है। सभी घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शांति देवी और भोला यादव को बेहतर इलाज के लिये हजारीबाग रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज चतरा में ही चल रहा है। बताया जाता है कि होलमगड़ाखुर्द के सुनिल यादव शुक्रवार को शौच के लिये जा रहा था इसी क्रम में खेत से किचड़ को साफ कर शांति देवी रास्ते में फेंक रही थी। जिसपर सुनिल ने किचड़ फेंकने से मना किया। बात इतना अधिक बढ़ गया कि...