बरेली, जनवरी 19 -- आंवला। नगर के एक मोहल्ला मस्जिद के पास एक दबंग द्वारा सार्वजनिक रास्ते पर दुकान बनाकर मार्ग को बंद कर दिया, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। मामले की शिकायत की गई है। एक व्यक्ति ने रास्ते पर दुकान का निर्माण करा रहा है, जिससे मार्ग बंद हो गया है। लोगों ने बताया कि इसी मार्ग से प्राचीन मंदिर का रास्ता है, जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन हेतु जाते हैं। व्यापारियों ने थाना प्रभारी और नगर पालिका प्रशासन से मामले की शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी से शिकायत मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...