अलीगढ़, सितम्बर 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी इलाके में दो दिन पहले रास्ते को लेकर विवाद में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की तहरीर पर कारोबारी व उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मौके के कुछ सीसीटीवी फुटेज भी जुटाए हैं, जिनमें दोनों पक्षों की ओर से मारपीट होती दिख रही है। सुरेंद्र नगर निवासी भाजपा के बूथ अध्यक्ष दीपक प्रताप सिंह के पिता हरेंद्र सिंह ने तहरीर दी। इसमें कहा है कि शनिवार रात आठ बजे उनके घर के सामने छह-सात लोग गाड़ी खड़ी करके शराब व बीयर पी रहे थे। इसमें प्रखर व पीयूष भी गाड़ी में थे। तेज आवाज में गाने चलाकर हंगामा कर रहे थे, जो रोज की आदत है। उसी समय उनके 60 वर्षीय साले कल्याण सिंह अपनी स्कूटी से नौरंगाबाद की तरफ से घर जा रहे थे। उन्होंने निवेदन क...