पीलीभीत, अगस्त 14 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव तकिया दिनारपुर में रास्ते के विवाद को लेकर एक दलित महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है। । गांव निवासी रामवती पत्नी रामभजन ने बजे बताया कि पड़ोसी ने गांव के रास्ते पर अवैध कब्जा कर रखा है। इसको लेकर उसने कई बार रास्ता खोलने की मांग की थी। मंगलवार शाम जब उसने दोबारा रास्ता खोलने को कहा तो पड़ोसी गुस्से में आ गया। आरोप है कि आरोपी ने जाति सूचक गालियां दीं और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। मामले की कोतवाली में तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...