गंगापार, अगस्त 20 -- बहरिया थाना के वीरभद्रपुर उर्फ कलीपुर निवासी मंजे भारतीया का आरोप है कि सोमवार को उसके पिपक्षी कमलेश कुमार, सुरेश कुमार, मंगल, शिवम आदि लोगों से सुबह रास्ते को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी। मौके पर पहुंचे गांव के लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया था। थोड़ी देर बाद मंजे अपने खेत में जा रहा था। क्योंकि रास्ता उक्त लोगों के घर के सामने से ही है। इस बीच उक्त लोगों ने अपने घर के सामने मंजे को रोक लिया और गालियां देते हुए लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। मंजे ने बहरिया थाने में तहरीर दी, जिस पर बहरिया पुलिस ने जांच के उपरांत उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...