गोपालगंज, जून 13 -- पांच का सीएचसी और तीन का सदर अस्पताल गोपालगंज में चल रहा इलाज मांगहां टोला मंगलही गांव की घटना,दो को सदर अस्पताल किया गया रेफर फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के मांगहां टोला मंगलही गांव में शुक्रवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से हुई मारपीट में कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए फुलवरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायलों में एक पक्ष के पाहवारी सिंह, उनकी पत्नी विद्यंती देवी, पुत्र टुनटुन सिंह, पुत्री पुनीता कुमारी और अनन्या कुमारी शामिल हैं, जबकि दूसरे पक्ष से जय कुमार और सुरेश सिंह घायल हुए हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद टुनटुन सिंह, पुनीता कुमारी और विद्यंती देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर ...