मेरठ, जून 14 -- छुर गांव में रास्ते के विवाद में शनिवार शाम दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। पथराव हुआ तो मौके पर भगड़द मच गई। संघर्ष में दोनों पक्षों के करीब 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था संभाली। पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से कई की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर किया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल है। उस्मान पुत्र यामीन ने बताया कि उनके पड़ोसी अय्यूब ने अनीस के साथ मिलकर सरकारी रास्ते पर कब्जा कर लिया है। रास्ते पर लगे सरकारी नल को भी कब्जे में ले लिया। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बाद में पंचायत बैठ गई। पंचायत में निर्णय नहीं निकल सका तो आरोप है कि अनीस पक्ष के ...