नैनीताल, सितम्बर 13 -- भवाली। नगारीगांव में लोग सड़क और गांव के पैदल मार्गों के किनारे कूड़े के ढेर लगा रहे हैं। जिससे दुर्गंध उठ रही है और बीमारी का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण कन्नू लोशाली ने बताया कि छह महीनों से हर दिन गांव कूड़े का ढेर बढ़ता जा रहा है। ग्राम प्रधान को पत्र लिख ऐसे लोगों पर सख्ती बरतने को कहा जाएगा। पंचायत घर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं, ग्राम प्रधान सुशील कुमार ने बताया कि जल्द ऐसे लोगों पर नजर रख कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...