कौशाम्बी, अगस्त 21 -- दबंग ने बुधवार की शाम साथियों संग मिलकर रास्ते की मरम्मत करा रहे एक युवक को जमकर पीट दिया। पिटाई से उसको काफी चोटें आईं। शोर सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर माहौल शांत कराया। घायल ने थाने जाकर चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सरायअकिल थाने के रंगा कालोनी निवासी भुवनेश्वर कुमार तिवारी ने बताया कि बारिश होने के कारण उनके घर को जाने वाले रास्ते में जलजमाव की स्थिति हो गई थी। वह बुधवार शाम रास्ते की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान पड़ोसी वहां पहुंचा और ईंट के टुकड़ों को घर के अंदर रखने लगा। मना करने पर वह गाली गलौच करने लगा। इसी दौरान उसका बेटा अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंच गया। विरोध करने पर सभी ने मिलकर भुवनेश्वर की जमकर पिटाई कर दी। इससे उसको काफी चोटें आईं। ...