अयोध्या, जून 10 -- अमानीगंज ,संवाददाता । तहसील मिल्कीपुर की ग्राम पंचायत इछोई में पिछले दो माह से सार्वजनिक रास्ते को लेकर चल रहे विवाद का निष्कर्ष नहीं निकल पा रहा है। कुछ दिनों पूर्व उपजिलाधिकारी ने दोनों पक्षों में समझौता कराया तो एक पक्ष ने घर निर्माण व दूसरे पक्ष ने सार्वजनिक रास्ते पर खड़ंजा लगवाना शुरू किया। अब दूसरे पक्ष ने मोरंग-बालू गिरवा कर अवरोध उत्पन्न कर दिया तो एसडीएम आबादी की भूमि बता कर हस्तक्षेप करने से हाथ खड़े कर दे रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने जिलाधिकारी से और संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर न्यायसंगत कार्रवाई की मांग की है। ग्राम पंचायत इछोई में स्थित 45-50 साल पुराने सार्वजनिक रास्ते को अतिक्रमित करते हुए गांव निवासी चंद्रप्रकाश मिश्र की ओर से नवीन परती व आबादी भूमि पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत पर 19 अप्रैल...