औरंगाबाद, दिसम्बर 25 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा गांव में रास्ता विवाद को लेकर मारपीट हुई, जिसमें दो युवक घायल हो गए। नीमा निवासी शिवन यादव ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि उनके पुत्र अंगद कुमार और निर्भय कुमार को गांव के गुड्डु कुमार, सुडु कुमार, कमलेश यादव, संजू देवी और भोला यादव ने पीटा। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र अपने खलिहान में मशीन से धान काटने जा रहे थे, तभी रास्ते को लेकर विवाद हो गया और मारपीट हुई। अपर थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने कहा कि शिवन यादव के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...