सासाराम, दिसम्बर 26 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के डढ़ांव गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें चुनमुन सिंह व अरविंद पांडेय जख्मी हो गए। जिनका इलाज पीएचसी में कराया गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रथम पक्ष के अरविंद पांडेय व दूसरे पक्ष के कपिल देव सिंह के पुत्र उदय नारायण सिंह, काशीनाथ सिंह तथा काशीनाथ सिंह के पुत्र चुनमुन सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...