फरीदाबाद, सितम्बर 14 -- पलवल, संवाददाता किठवाड़ी पुल के पास बदमाश किस्म के पांच युवकों ने एक युवक का रास्ता रोककर हमला कर बेहोश करने के बाद उसकी जेब से नकदी लूटने व बचाने आए उसके दोस्त के साथ भी मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने तीन नामजद सहित पांच पर केस दर्ज कर तलाश शुरू र दी है। कैंप थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल के अनुसार, इस्लामाबाद (पलवल) निवासी हरभजन ने दी शिकायत में कहा है कि वह अपने दोस्त अजय के साथ सागर नामक युवक के घर मिलने के लिए गए थे। दोनों सागर से मिलकर शनिवार को रात्रि करीब 12.30 बजे वापस अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में सागर के घर के बाहर खड़े भगतजी कॉलोनी निवासी बनिया, मोनू उर्फ बबरिया, इस्लामाबाद निवासी जसवंत उर्फ तोता व दो अन्य अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथी...