सहारनपुर, सितम्बर 6 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बढेडी घोघू निवासी पंकज पुत्र ओमवीर ने गांव के ही तीन लोगों पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए तहरीर थाना फतेहपुर में दी है। थाना फतेहपुर में दी गई तहरीर में पंकज ने बताया कि 4 सितंबर को वह अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में आकाश,मिलन व आशू ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट में पंकज को चोटें भी आई है। पंकज व सोमवीर की एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें वह दूसरे पक्ष के लोगों पर उनके रास्ते को रोके जाने के आरोप लगाते हुए उचित कार्यवाही न होने पर गांव से पलायन करने की बात कह रहे हैं। थाना अध्यक्ष फतेहपुर विनय शर्मा ने बताया कि गांव के संभ्रांत लोगों द्वारा दोनों पक्षों में फैसला करने की कोशिश की जा रही थी। इस मामले में जांच कर शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई की ज...