रामपुर, जुलाई 7 -- बिजनौर के सहसपुर में मदरसा जामिया रशीदिया खैरुल में दीनी तालीम हासिल करने के लिए जनपद लखीमपुर खीरी से आकर मदरसे में अफजल, लाल मोहम्मद, मोहम्मद फरहान और गुलफाम सहित चारों छात्र तालीम हासिल कर रहे थे। वह मोहर्रम की छुट्टी में शनिवार को अपने घर लखीमपुर खीरी जा रहे थे कि रास्ता भटकने के कारण चारों छात्र टांडा पहुंच गए। छात्रों को टांडा में देख लोगों ने छात्रों से पूछताछ की। तब उन्होंने बताया कि वह रास्ता भटक कर यहां पहुंच गए है। यह सुनते ही नगर के समाज सेवियों ने चारों छात्रों से पूरी बात पूछते हुए उन्हें खाना खिलाकर एक प्राइवेट वाहन से उनके घर पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...